कारोबार

अग्रवाल सभा का चुनाव 11 सितंबर को
29-Aug-2022 1:11 PM
अग्रवाल सभा का चुनाव 11 सितंबर को

रायपुर, 29 अगस्त। अग्रवाल सभा के प्रचार प्रसार प्रभारी परमानंद जैन ने बताया कि चुनाव अधिकारी डॉक्टर राजेश खेमका ने सभा से जानना चाहा आप चुनाव चाहते हैं या आम सहमति अनेक सदस्यों ने चुनाव तथा अनेक ने आम सहमति की मांग की जिस पर फैसला लेते हुए चुनाव अधिकारी ने  चुनाव करवाना निश्चित किया। सहायक चुनाव अधिकारी रमेश चंद्र अग्रवाल ने निर्वाचन प्रोग्राम सबके सामने रखा।  

दिनांक 29.8 से 31.8.2022 तक   निर्वाचन फॉर्म  प्राप्त  किया जा सकता है रोजाना समय 11 से  शाम 3 बजे तक।  30 एवम 31 तारीख समय 11 से 4 बजे तक नामांकन फार्म जमा किया जा सकता है। 31.8.2022 शाम 4 बजे से नामांकन फार्म में  आपत्ति,जांच,निर्णय स्क्रूटनी किया जाएगा।   नामांकन फार्म वापस लिया जाना  दिनांक 1.9.2022  समय 11 से 4 बजे तक। 

अंतिम शेष प्रत्याशी की सूची 1.9 .2022 शाम 4 बजे आवश्यक होने पर मतदान दिनांक 11.9.2022 प्रात: 10 से 5 तक स्थान अग्रसेन धाम और समता कॉलोनी में  एक स्थान ,इस प्रकार मतदान दो जगहों पर होगी। तथा मतगणना 11.9.2022 शाम 7  बजे से जवाहर नगर रायपुर में किया जाएगा तथा नामांकन के सारे कार्य अग्रसेन भवन,जवाहर नगर ,रायपुर में होंगे।


अन्य पोस्ट