कारोबार

अग्रसेन महाविद्यालय में हुआ हर घर तिरंगा कार्यक्रम
12-Aug-2022 5:04 PM
अग्रसेन महाविद्यालय में हुआ हर घर तिरंगा कार्यक्रम

रायपुर, 12 अगस्त। रायपुर. आजादी के 75 वें वर्ष के उपलक्ष्य में चल रहे देशव्यापी अमृत महोत्सव के अंतर्गत आज अग्रसेन महाविद्यालय में हर घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना (एन.एस.एस.) की कार्यक्रम अधिकारी प्रो. दीपिका अवधिया के संयोजन में आयोजित इस कार्यक्रम में  डायरेक्टर डॉ वी के अग्रवाल द्वारा सभी प्राध्यापकों एवं अन्य कर्मचारियों को तिरंगा ध्वज का वितरण किया गया।

साथ ही सभी से अपने-अपने घरों में इस तिरंगे को फहराने का अनुरोध भी किया गया. कार्यक्रम के दौरान सभी  प्राध्यापकों तथा छात्रों ने वन्देमातरम के नारे भी लगाये. 

इस अवसर पर अपने संबोधन में डायरेक्टर डॉ वी.के. अग्रवाल ने कहा कि भारतीय तिरंगा हमें अपने देश के प्रति आदर और देशभक्ति प्रकट करने के लिए प्रेरित करता है. उन्होंने कहा कि स्वाधीनता आन्दोलन में जिन शहीदों ने अपने प्राणों की आहुति देकर हमें आजादी दिलाई, उनके प्रति सम्मान प्रकट करने के लिए प्रतीक के रूप में हम सभी को अपने घरों में तिरंगा फहराना चाहिए।

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ युलेंद्र कुमार राजपूत तथा एडमिनिस्ट्रेटर प्रो. अमित अग्रवाल ने भी आजादी के अमृत महोत्सव के तहत सभी से अपने घरों में तिरंगा फहराने का अनुरोध किया।

कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक सक्रिय रूप से शामिल हुए.

इसके उपरांत  राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने आसपास की बस्ती में जाकर विभिन्न घरों में तिरंगे झंडे का वितरण किया और सभी नागरिकों से अपने घरों में इसे फहराने की अपील की. जनसंपर्क के दौरान एन.एस.एस के स्वयंसेवकों ने आम लोगों को भारत के स्वाधीनता आन्दोलन में अपनी जान कुर्बान करने वाले अमर शहीदों के बारे में भी जानकारी दी.  


अन्य पोस्ट