कारोबार

मैक द्वारा किशोरावस्था के महत्व पर नुक्कड़ नाटक
10-Jul-2022 7:38 PM
मैक द्वारा किशोरावस्था के महत्व पर नुक्कड़ नाटक

रायपुर, 10 जुलाई। महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कॉलेज समता कॉलोनी के ढ्ढक्त्रष्ट, रोवर क्रू  एंड रेंजर टीम, भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ एवं यूनिसेफ का संयुक्त कार्यक्रम तारुण्य वार्ता के अंतर्गत दिनांक 08 जुलाई 2022, शाम साढ़े चार बजे शुक्रवार को जगन्नाथ राव दानी गर्ल्स स्कूल कालीबाड़ी के समीप एवं बूढ़ातालाब गार्डन में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया।

नुक्कड़ नाटक युवाओं को किशोरावस्था के महत्व से परिचित कराने के उद्देश्य से आयोजित किया गया। मैक रोवर एंड रेंजर टीम के द्वारा समय-समय पर नुक्कड़ नाटकों का आयोजन किया जाता रहा है। जिसमें शहर के हर क्षेत्र में जाकर युवाओं एवं अन्य नागरिकों को समाज में बढ़ रहे अपराध व अन्य विषयों से सम्बंधित जानकारी प्रदान की जाती है।

नुक्कड़ नाटक के आयोजन का उद्देश्य युवाओं में युवावस्था के समय आने वाले विभिन्न समस्याओं जैसे कम उम्र में एक दूसरे के प्रति आकर्षण, बॉडी शेमिंग, तनाव, युवतियों को होने वाली विभिन्न समस्याओं के प्रति जागृत करना तथा युवाओं की समाज में भागीदारी के प्रति उन्हें प्रेरित करना था। इस नुक्कड़ नाटक में 18 वर्ष से कम उम्र के विद्यार्थियों से सम्बंधित समस्याओं की जानकारी प्रदान कराना एवं कम उम्र में ग़लत दिशा की ओर बढऩे के कारणों को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से उनका समाधान करना था।

इस कार्यक्रम में मैक रोवर क्य्रू एवं रेंजर टीम के विद्यार्थियों ने पूरी तत्परता एवं ऊर्जा के साथ भाग लिया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में भारत स्काउट्स एंड गाइड छत्तीसगढ़ के रायपुर जिला अध्यक्ष श्री जी. स्वामी जी, स्काउट गाइड छत्तीसगढ़ (स्टेट ऑफिस) से दिलीप पटेल जी उपस्थित थे।

कार्यक्रम में रोवर एंड रेंजर के विद्यार्थियों के अलावा महाविद्यालय के अध्यापक भी मौजूद रहे।

साथ ही साथ बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे। नुक्कड़ नाटक का आयोजन डॉ. डिग्रीलाल पटेल, श्रीमती अंजली वर्मा, श्री गोपीराम सोनकर, डॉ. आकांक्षा दुबे, श्री अमोल देवांगन एवं श्री अभिजीत चक्रवर्ती के निर्देशन में किया गया।


अन्य पोस्ट