कारोबार

जुनेजा ने नेशनल चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक विजेता पल्लवी साहू को किया सम्मानित
07-Jul-2022 6:24 PM
 जुनेजा ने नेशनल  चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक विजेता पल्लवी साहू को किया सम्मानित

रायपुर,7 जुलाई। मध्यप्रदेश में द यूनाइटेड म्यु थाई एसोसिएशन की ओर से आयोजित नेशनल म्यूथाई चैम्पियनशिप 2022 में शहर की  पल्लवी साहू ने गोल्ड मेडल जीता।

प्रतियोगिता देवास के श्रीमंत तुकोजीराव पवार इनडोर स्टेडियम में हुई।  इस उपलब्धि के लिए  पल्लवी को विधायक कुलदीप जुनेजा ने अपने कार्यालय में मोमेंटो व गिफ्ट बॉक्स देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर पल्लवी के परिजन व क्षेत्रवासी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट