कारोबार
संजीवनी कैंसर हॉस्पिटल द्वारा स्तन कैंसर जागरूकता, ठीक हो चुके लोगों ने सुनाई सफलता की कहानी
28-Oct-2021 1:02 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 28 अक्टूबर। संजीवनी कैंसर केयर फाउंडेशन द्वारा संजीवनी कैंसर हॉस्पिटल में स्तन कैंसर के लिए विशेष कैंसर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कैंसर से ठीक हुए लोगों ने लड़ाई की कहानी साझा की। डायरेक्टर एवं कैंसर सर्जन डॉ. युसूफ मेमन ने स्तन कैंसर से बचाव हेतु लक्षणों को ध्यान में रखने पर प्रकाश डाला। 18-90 वर्षीय ठीक हो चुके लोगों में पुरुष भी उपस्थित थे।
डॉ. मेमन ने बताया कि स्तन या बगल में नई गांठ, स्तन के हिस्से का मोटा होना या सूजन होना, स्तन की त्वचा में जलन या डिंपल होना, निप्पल क्षेत्र या स्तन में लाली या परतदार त्वचा, निप्पल में खिंचाव या निप्पल क्षेत्र में दर्द, रक्त सहित स्तन के दूध के अलावा अन्य निप्पल डिस्चार्ज, स्तन के आकार या आकार में कोई परिवर्तन, स्तन के किसी भी क्षेत्र में दर्द आदि।
सीनियर कैंसर सर्जन डॉ. अर्पण चतुर्मोहता ने स्तन कैंसर के बारे में पीपीटी के माध्यम से विस्तार से चर्चा की। उन्होंने स्तन कैंसर के लिए सलाह देते हुए बताया कि लक्षण होने पर आप अपने डॉक्टर से स्तन कैंसर की जांच के बारे में पूछें, स्तन जागरूकता के लिए स्तन स्व-परीक्षा के माध्यम से अपने स्तनों से परिचित हों, जितना हो सके शराब से दूर रहें, सप्ताह के अधिकांश दिन व्यायाम करें, पोस्टमेनोपॉज़ल हार्मोन थेरेपी को सीमित करें, स्वस्थ वजन बनाए रखें, तथा स्वस्थ आहार चुनें।
कीमोथेरेपी विशेषज्ञ डॉ. अनिकेत ठोके ने स्तन कैंसर के उपचार के बारे में बताया कि स्तन कैंसर का उपचार साधारणतया कैंसर के स्टेज पर निर्भर करता है। स्तन कैंसर के उपचार हेतु कीमोथेरेपी, रेडिएशन और सर्जरी का इस्तेमाल किया जा सकता है।
रेडिएशन थेरेपी विशेषज्ञ डॉ. रमेश कोठरी एवं डॉ. सतीश देवांगन ने बताया कि जितनी जल्दी स्तन कैंसर का पता चले सफल उपचार की संभावना उतनी ही बढ़ जाती है। आप स्वयं स्तन कैंसर के बारे में जागरूक रहें और अन्य लोगों में भी स्तन कैंसर की जागरूकता फैलाने की कोशिश करें तभी स्तन कैंसर के मामलों की जल्द पहचान हो जाएगी और उसका उपयुक्त उपचार किया जा सकता है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


