बिलासपुर
अरपा के संरक्षण को लेकर पीआईएल, हाईकोर्ट में अगली सुनवाई 22 को
15-Jul-2021 5:08 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 15 जुलाई। अरपा नदी में अवैध उत्खनन, गंदगी और जलकुंभी के मुद्दे पर दायर जनहित याचिका की अगली सुनवाई अब 22 जुलाई को होगी।
हाईकोर्ट में अरपा अर्पण महा अभियान समिति ने एक जनहित याचिका दायर की है, जिस पर हाईकोर्ट में सुनवाई चल रही है। याचिकाकर्ता ने कहा है कि नदी से अवैध रेत उत्खनन किया जा रहा है। इसकी वजह से नदी का इको सिस्टम चौपट हो रहा है। साथ ही नदी की सफाई नहीं की जा रही है और जगह-जगह जलकुंभी जमा है। एक अन्य याचिका सनी राज की ओर से भी दायर की गई है जिसमें शासन की नई रेत उत्खनन नीति को चुनौती दी गई है। दोनों ही मामलों में बिलासपुर नगर निगम और राज्य सरकार दोनों को स्टेटस रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया है। इस पर अगली सुनवाई 22 जुलाई को तय की गई है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


