बिलासपुर

जिला क्रिकेट टीम का चयन 14 को
13-Jul-2021 4:40 PM
जिला क्रिकेट टीम का चयन 14 को

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंटा, 13 जुलाई। छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ के निर्देशानुसार दंतेवाड़ा जिला क्रिकेट समिति के द्वारा जि़ला क्रिकेट टीम का चयन  14 जुलाई को होना है। किरंदुल के क्रिकेट स्टेडियम में अंडर  16,19,23व टी 20 टीमों का चयन होना है अंडर16 टीम का कट- अप डेट 1 सितंबर 2005,अंडर 19 का कट अप डेट 1 सितंबर 2002 है, अंडर 23 का कट अप डेट 1सितंबर 1998 है।

सीनियर टीम का चयन भी किरन्दुल में होना है। इन टीमों को स्टेट जोनल टीम हेतु चयन अगस्त में भिलाई मिशन ट्रायल होगा। अन्य टीम 16 व 19 के 15 -15 खिलाडिय़ों का ट्रायल कांकेर के नवा मैदान में होना है।

दन्तेवाड़ा जिला क्रिकेट संघ के सचिव बी.उमा रेड्डी  ने कहा कि किरंदुल में ट्रायल आने वाले खिलाडिय़ों का ठहरने व्यवस्ता समिति के द्वारा  की जाएगी और खिलाड़ी अपनी क्रिकेट किट एवं वेशभूषा स्वयं का लेकर ट्रायल देने आएंगे और अधिक जानकारी के लिए दन्तेवाड़ा जिला किक्रेट संघ के सचिव बी.उमा रेड्डी से सम्पर्क कर सकते हैं।


अन्य पोस्ट