बिलासपुर

थावरानी पर दर्ज मामला खत्म करें
30-Jun-2021 7:22 PM
थावरानी पर दर्ज मामला खत्म करें

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 30 जून।
आरक्षक के दुर्व्यवहार के मामले में गिरफ्तार कांग्रेस नेता मोती थावरानी  के मामले में सिंधी समाज के प्रतिनिधियों ने आज एसपी से मुलाकात की। इस दौरान समाज के प्रतिनिधियों ने एसपी  से मामले की जांच की मांग करते हुए प्रकरण का खात्मा भेजने कहा।

सिंधी समाज के हरिकिशन गंववानी ने बताया कि लिंक रोड में आरक्षक से कथित दुर्व्यवहार के मामले में समाज की ओर से कमेटी का गठन किया गया है। सदस्यों ने सोमवार की दोपहर एसपी प्रशांत अग्रवाल से मुलाकात की। इस दौरान समाज के सदस्यों समाज के प्रतिनिधियों ने पूरे मामले की जांच कर प्रकरण का खात्मा भेजने मांग की। वहीं प्रतिनिधिमंडल ने कलेक्टर डॉ. सांराश मित्तर से मुलाकात कर घटना के संबंध में अवगत कराया। इस दौरान समाज के सतराम जेठमलानी, जामनदास खेतानी, तर्स्ण शामदासानी, मनीष गुर्स्वाणी, अमर रूपानी, गुलाब धमीजा, मुरली वाधवानी मौजूद रहे। 

घटना शनिवार 19 जून की है। कांग्रेस नेता अपनी पत्नी के साथ लिंक रोड स्थित श्रीकांत वर्मा मार्ग तिराहे के पास खरीददारी के लिए आए थे। इस दौरान आरक्षक राजकुमार रजक ने उन्हें गलत साइड से वाहन चलाने पर समझाइश दी थी। इसी बात को लेकर कांग्रेस नेता ने आरक्षक से बदसलूकी करते हुए गाली-गलौच की। साथ ही उनकी वर्दी भी फाड़ दी। बीच सडक़ पर हुई इस घटना का लोगों ने वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिया।

इसके बाद आरक्षक की शिकायत पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर लिया। जुर्म दर्ज होने के बाद कांग्रेस नेता फरार हो गए थे। शनिवार को पुलिस ने कांग्रेस नेता को नागपुर से पकड़ लाई। इसके बाद न्यायालय के आदेश पर उन्हें जेल भेज दिया।
 


अन्य पोस्ट