बिलासपुर

वीडियो वायरल की राजनीति, फिर घेरे में थावरानी
30-Jun-2021 6:47 PM
वीडियो वायरल की राजनीति, फिर घेरे में थावरानी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 30 जून।
शहर में बीते चार दिनों से वीडियो वायरल की राजनीति हो रही है। यातायात आरक्षक के साथ गाली-गलौच के आरोप में जेल में बंद ब्लाक कांग्रेस कमेटी चार के अध्यक्ष मोती थावरानी का एक साल पुराना वीडियो वायरल हुआ है। हेमूनगर में जमीन के कब्जे को लेकर एक महिला को धमकाते हुए नजर आ रहे है। आरक्षक ब्लाक अध्यक्ष विवाद का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है।

मंगलवार को इंटरनेट मीडिया में एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हुआ। वीडियो में ब्लाक अध्यक्ष थावरानी एक महिला के साथ गाली-गलौच करते नजर आ रहे है। मामला जमीन विवाद से जुड़ा हुआ है। बताया जा रहा है कि माममला एक साल पुराना है। वर्ष 2020 में हेमूनगर में जमीन पर कब्जे को लेकर विवाद गहराया था। ब्लाक अध्यक्ष जिस महिला को धमका रहे हैं वह पीडि़त पक्ष है। उसकी जमीन पर कब्जा का मामला है। इस घटना के बाद पीडि़ता महिला ने तोरवा थाने में ब्लाक अध्यक्ष थावरानी खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। जमीन पर कब्जा करने और गाली-गलौच का आरोप लगाई थी। महिला की शिकायत पर तोरवा पुलिस ने थावरानी के खिलाफ जुर्म दर्ज किया था। यह मामला अब तक लंबित है।

यातायात के आरक्षक और ब्लाक अध्यक्ष के बीच हुए विवाद के बाद से ही इंटरनेट मीडिया के जरिए वीडियो वायरल करने का खेल चल रहा है। तारबाहर थाने में थावरानी के खिलाफ जुर्म दर्ज और उनकी गिरफ्तारी के दूसरे दिन यातायात पुलिस के आरक्षक रजक के खिलाफ इंटरनेट मीडिया के जरिए एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हुआ। आरक्षक अपने भाई के साथ मिलकर पड़ोसी को पीट रहे हैं। पीडि़त पड़ोसी की शिकायत पर सिविल लाइन पुलिस ने आरक्षक व उसके भाई के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज किया था। इस वीडियो के वायरल होने के दो दिन बाद मंगलवार को नया वीडियो वायरल हुआ।
 


अन्य पोस्ट