बिलासपुर

कराटे की नेशनल प्लेयर युवती से छोड़छाड़, प्रशिक्षक 20 दिन बाद गिरफ्तार
27-Jun-2021 5:08 PM
कराटे की नेशनल प्लेयर युवती से छोड़छाड़, प्रशिक्षक 20 दिन बाद गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिलासपुर,  27 जून। कराटे की नेशनल प्लेयर युवती से छेड़छाड़ करने के आरोपी कराटे प्रशिक्षक को घटना के 20 दिन बाद रतनपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

घटना 7 जून की है। कराटे ख्लिाड़ी युवती ने 15 जून को इसकी रिपोर्ट रतनपुर थाने में दर्ज कराई थी। उसने बताया कि ग्राम सीस में कराटे प्रशिक्षक अशोक वर्मा (34 वर्ष) ने उसके साथ छेड़छाड़ की। छेड़छाड़ के दौरान उसने उसका ब्लैक बेल्ट सर्टिफिकेट और उसकी गाड़ी के कागजात भी छीन लिये और वह फरार हो गया।

क्लिक करें और यह भी पढ़ें : 14 साल की मासूम से कराटे कोच 1 साल से कर रहा था रेप, बच्ची ने की आत्महत्या की कोशिश

पुलिस ने मामले में आईपीसी की धारा 354, 294 और 506 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया था। 26 जून की रात को पुलिस ने उसे कोटा के पास से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को आज न्यायालय में पेश किया गया है। मालूम हुआ है कि युवती आरोपी अशोक वर्मा को 5 साल से जानती थी। आरोपी अनूपपुर जिले के परसवारा गांव का मूल रूप से रहने वाला है। मगर इस समय बिलासपुर जिले के करगी रोड कोटा के डोंगरीपारा में रहता है।


अन्य पोस्ट