बिलासपुर

आठ दिन बाद मिला ब्लैक फंगस का एक मरीज, आठ भर्ती- दो का होगा ऑपरेशन
25-Jun-2021 11:58 AM
आठ दिन बाद मिला ब्लैक फंगस का एक मरीज, आठ भर्ती- दो का होगा ऑपरेशन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिलासपुर, 25 जून। बीते आठ दिन के अंदर बिलासपुर में ब्लैक फंगस के एक मरीज मिला है। गुरुवार को एक और मरीज डिस्चार्ज हुआ है। इस तरह स्वस्थ होने वालों की संख्या 13 पर पहुंच गई है। ब्लैक फंगस के अब तक 37 मरीज सिम्स में भर्ती हो चुके हैं। इनमें से 8 का इलाज चल रहा है। गंभीर हालत होने पर 11 मरीजों को सिम्स से रायपुर रेफर किया जा चुका है। दो मरीज खुद सिम्स छोड़कर चले गए। 

गुरुवार को गिरधोना का एक 45 वर्षीय व्यक्ति इस बीमारी से स्वस्थ हुआ। पिछले आठ दिन में जिले में ब्लैक फंगस का सिर्फ एक मरीज मिला हैं। बिलासपुर के रहने वाले 52 साल के एक व्यक्ति को बुधवार को इस बीमारी की पुष्टि हुई है। इसके अलावा अन्य कोई पीडि़त सामने नहीं आया है। नोडल अधिकारी डॉ. आशुतोष कोरी का कहना है कि एक-दो मरीज पहले रोज आ रहे थे लेकिन अब संख्या शून्य है। वर्तमान में 8 मरीज भर्ती हैं। इनमें दो का ऑपरेशन किया जाना है। शनिवार को एक मरीज का ऑपरेशन करेंगे। इसके बाद सोमवार को दूसरे मरीज का ऑपरेशन किया जाएगा।


अन्य पोस्ट