बिलासपुर

चार दिन बाद संक्रमित 10 के पार पर कोविड अस्पताल में 15 दिन से कोई मरीज नहीं, रिकॉर्ड वैक्सीनेशन
25-Jun-2021 11:57 AM
चार दिन बाद संक्रमित 10 के पार पर कोविड अस्पताल में 15 दिन से कोई मरीज नहीं, रिकॉर्ड वैक्सीनेशन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिलासपुर, 25 जून। जिले में चार दिन बाद कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 10 के पार पहुंची। गुरुवार को 17 नए कोरोना मरीजों की पहचान हुई है। इनमें शहरी क्षेत्र में 11 व ग्रामीण क्षेत्रों में छह लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

तिफरा, कुदुदण्ड, सिरगिट्टी, विद्या नगर, करगी कला, दगौरी, बजरंग चौक और सरकंडा में रहने वाले लोग कोविड की चपेट में आए है। संक्रमितों की उम्र 18 से 50 वर्ष तक हैं। इन्हें मिलाकर कुल रोगियों की संख्या 64548 हो गई है। जून के 24 दिन में 12709 संक्रमित मिले थे। पिछले महीने के मुकाबले इस माह 97 फीसदी कोरोना के केस कम मिले। जिले में कोरोना जांच रोज 2000 के करीब हो रही है। गुरुवार को दिनभर में 12 सेंटरों पर 1834 लोगों ने कोरोना जांच कराई। इनमें 1686 ने एंटीजन जांच कराई। पांच लोगों की रिपोर्ट तत्काल पॉजिटिव आई। 12 मरीज आरटीपीसीआर और ट्रू नेट जांच में संक्रमित मिले।

अब कोरोना से राहत है। पिछले 15 दिन से संभागीय कोविड अस्पताल के दरवाजे बंद हैं। एक भी मरीज यहां इलाज के लिए भर्ती नहीं हुआ है। इसके बावजूद जिले में अभी मरीजों के मिलने का दौर जारी है। कोरोना के गंभीर लक्षण नहीं होने के कारण वे डॉक्टरों की सलाह लेकर मरीज घर पर ही इलाज करा रहे हैं। संभागीय कोविड अस्पताल में अब तक 2390 मरीजों का इलाज किया गया है। 2057 स्वस्थ होकर गए।

सेंटरों में बढ़ी वैक्सीन लगवाने वालों की संख्या
गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग ने 260 सेंटरों पर 27534 लोगों का टीका लगाने का लक्ष्य रखा था। दिन भर में 11,666 ने अलग-अलग सेंटरों पर टीका लगवाया। लक्ष्य के 42 प्रतिशत लोगों ने वैक्सीनेशन कराया। बुधवार के मुकाबले गुरुवार को 2284 लोगों ने ज्यादा टीका लगवाया।


अन्य पोस्ट