बिलासपुर

दो दिन में जितने टीके लगे, उतने बीते 11 दिन में नहीं लगे थे
23-Jun-2021 12:27 PM
दो दिन में जितने टीके लगे, उतने बीते 11 दिन में नहीं लगे थे

वैक्सीनेशन की रफ्तार को देखते और टीकों की मांग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 23 जून।
मंगलवार को शहरी क्षेत्र के 36 सेंटरों में 3823 लोगों ने पहला व दूसरा डोज लगवाया। ग्रामीण क्षेत्र में 3774 और नगर पालिका के केन्द्रों पर 248 ने कोविड वैक्सीन लगवाई। दो दिन में 12 हजार 809 लोगों ने कोरोना का टीका लगवाया है, जबकि पिछले 11 दिन में 12 हजार टीके लगे थे।

जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ मनोज सैमुअल का कहना है कि टीके की गति को देखते हुए हमने उच्च अधिकारियों से वैक्सीन की मांग की है। आज वैक्सीन के लिये रायपुर वाहन भेजा गया है। अब कितने टीके मिलेंगे ये बता पाना मुश्किल है। 18 प्लस वाले 6842 लोगों ने पहला डोज लगवाया। इनमें 6816 ने कोविडशील्ड तो 26 ने को-वैक्सीन का पहला टीका लिया। वहीं 219 ने दूसरा डोज लगवाया। 66 ने कोविडशील्ड और 153 ने को-वैक्सीन का दूसरा डोज लिया। इधर 45 से 59 वर्ष वालों की बात करें तो 170 ने पहला, 321 ने दूसरे डोज की वैक्सीन लगवाई। वहीं 60 वर्ष से अधिक वाले 192 ने पहला और 84 ने दूसरा डोज लगवाया। 10 फ्रंट लाइन वॉरियर्स ने दूसरे डोज का टीका लगवाया। इनमें 6 ने को-वैक्सीन और 4 कोविडशील्ड वैक्सीन लगवाई। 7 स्वास्थ्य कर्मचारियों ने दूसरा डोज लगवाया, जिले में 261 केन्द्रों में 7845 लोगों ने कोरोना टीका लगवाया है। 


अन्य पोस्ट