बिलासपुर

पत्रकारों ने की नवीन भवन की मांग
22-Jun-2021 7:59 PM
पत्रकारों ने की नवीन भवन की मांग

करगीरोड (कोटा), 22 जून। कोटा प्रेस क्लब की बैठक लोक निर्माण विभाग के रेस्ट हाउस में रविवार दोपहर दो बजे रखी गयी थी, जिसमें नगर सहित ग्रामीण अंचल के भी प्रेस क्लब के सदस्य उपस्थित रहे। कोटा प्रेस क्लब के सभी सदस्यों द्वारा नवीन भवन की मांग का प्रस्ताव रखा गया। बैठक में लक्ष्मी नारायण सोमवंशी, आर डी गुप्ता, संजीव शुक्ला, प्रेम सोमवंशी, सूरज गुप्ता, रामनारायण यादव( नंदू),  अंकित सोनी, सजय बंजारे, रमेश भट्ट, रोहित साहू, विकास तिवारी, जितेंद्र भास्कर आदि उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट