बिलासपुर

आरक्षक से बदसलूकी : थारवानी से कांग्रेस अध्यक्ष ने मांगा जवाब, पुलिस तलाश में जुटी
21-Jun-2021 11:49 AM
आरक्षक से बदसलूकी : थारवानी से कांग्रेस अध्यक्ष ने मांगा जवाब, पुलिस तलाश में जुटी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिलासपुर, 21 जून। आरक्षक से चौराहे पर बदसलूकी करने के आरोपी रेलवे इलाके के ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गोपी थारवानी से शहर कांग्रेस अध्यक्ष प्रमोद नायक ने 24 घंटे के भीतर जवाब मांगा है। इधर आरोपी के खिलाफ गैर जमानती धाराओं में अपराध दर्ज होने के बाद उसकी पुलिस तलाश कर रही है।

ज्ञात हो कि थारवानी का एक वीडियो 19 जून को वायरल हुआ था। जिसमें उसे श्रीकांत वर्मा मार्ग के चौराहे पर एक कांस्टेबल राम कुमार रजक के साथ झूमा झटकी करते, मोबाइल छीनते और अश्लील गाली गलौज करते हुए पाया गया था। उसके खिलाफ  पुलिस ने गैर जमानती धाराओं में अपराध भी दर्ज किया है। इसे लेकर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रमोद नायक ने थारवानी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। नायक से प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने पूरी रिपोर्ट मांगी है। थारवानी की रिपोर्ट प्रदेश कांग्रेस कमेटी को भेजी जाएगी। इधर पुलिस को थारवानी की तलाश है जो अपने घर से गायब बताया जा रहा है। इस समय उसका मोबाइल फोन भी बंद है। तारबाहर थाने में कांस्टेबल की शिकायत के बाद उसके खिलाफ गैर जमानती धाराओं में अपराध दर्ज किया गया है।


अन्य पोस्ट