बिलासपुर
92 साल के भाजपा नेता बद्रीधर दीवान ने लगवाया कोविड टीका, कहा- महामारी को जड़ से उखाड़ेंगे
08-Apr-2021 9:49 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 8 अप्रैल। नूतन चौक कोविड टीकाकरण सेंटर में आज बेलतरा के पूर्व विधायक बद्रीधर दीवान ने पहुंचकर कोविड 19 वैक्सीन लगवाया। इस उम्र में भी वे खुद अपने परिवार के साथ वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचे। टीका लगवाने के बाद उन्होंने लोगों से अपील की कि महामारी को जड़ से उखाड़ने के लिये सभी उपयुक्त लोग टीकाकरण कराएं। दीवान भाजपा के वरिष्ठतम नेता हैं जो छत्तीसगढ़ विधानसभा के उपाध्यक्ष सहित मंत्री दर्जा प्राप्त अनेक पदों पर रह चुके हैं।
राजकिशोर नगर के 81 वर्षीय चंदन भट्टाचार्य ने सपत्नीक आज कोविड वैक्सीन लगवाया। भट्टाचार्य ने कहा कि यह उनका पहला डोज है, समय पर दूसरा डोज भी सपत्नीक आकर लेंगे। उनकी पत्नी 77 वर्षीय अंजली भट्टाचार्य ने कहा कि कोरोना से बचाव के लिये वैक्सीन का पहला डोज वह ले चुकीं, दूसरा डोज भी समय पर लेंगी।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे