बिलासपुर

सिलेन्डर लगा खुले में बनाने लगे शराब, होली के दिन 4 बंदी, महुआ और नगदी जब्त
31-Mar-2021 4:18 PM
सिलेन्डर लगा खुले में बनाने लगे शराब, होली के दिन 4 बंदी, महुआ और नगदी जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिलासपुर, 31 मार्च। होली के दिन सिरगिट्टी थाने के ग्राम पोड़ी में काली धाम के पास कुछ लोग गांव के बाहर गैस चूल्हा जलाकर महुआ शराब बनाकर बेच रहे थे। सूचना मिलने पर पुलिस ने पहुंचकर उनके कब्जे से  54 लीटर सड़ाये हुए महुआ शराब को जब्त किया। गैस सिलेन्डर को भी उनसे जब्त किया गया। साथ ही 22 हजार रुपये नगद भी जब्त किया गया।

पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार भी किया है, जिनमें धरम बंदे, प्रदीप बंदे, चंदन गेंदले, लक्ष्मी गेंदले शामिल हैं। आबकारी एक्ट के तहत इनके खिलाफ कार्रवाई की गई है। 


अन्य पोस्ट