बिलासपुर

अवैध सागौन कटाई, एक आरोपी गिरफ्तार
13-Jan-2026 8:29 PM
अवैध सागौन कटाई, एक आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
करगीरोड (कोटा), 13 जनवरी।
वन विभाग ने कोटा कोरी बांध के समीप जंगल क्षेत्र में अवैध सागौन कटाई और परिवहन के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई के दौरान एक पिकअप वाहन सहित सागौन की लकड़ी और अन्य सामग्री जब्त की गई है।
वन मंडल अधिकारी बिलासपुर नीरज के निर्देशानुसार तथा उपवन मंडल अधिकारी कोटा अनिल भास्करन के मार्गदर्शन में, वन परिक्षेत्र अधिकारी कोटा सुरेश कुमार बंजारे के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। वन विभाग को 11 जनवरी की रात मुखबिर से सूचना मिली थी कि अज्ञात व्यक्तियों द्वारा सागौन प्रजाति की लकड़ी की अवैध कटाई कर परिवहन किया जा रहा है।

सूचना के आधार पर कोटा सर्कल का वन अमला रात्रि गश्त पर था। इस दौरान कक्ष क्रमांक क्रस्न 2494 में एक पिकअप वाहन में सागौन की लकड़ी लोड करते हुए कुछ लोगों को देखा गया। वन अमला और पुलिस टीम द्वारा पूछताछ के लिए आगे बढऩे पर पिकअप वाहन क्रमांक सीजी12 ई 0558 का चालक जंगल की ओर भागने का प्रयास करने लगा। पीछा कर आरोपी अनिल श्रीवास, पिता शिवकुमार श्रीवास, को पकड़ लिया गया, जबकि अन्य व्यक्ति मौके से फरार हो गए।

पिकअप से 14 सागौन ल_े बरामद किए गए। इसके अलावा घटनास्थल पर 22 सागौन ल_े और मिले। इस प्रकार कुल 36 नग सागौन वनोपज (2.832 घन मीटर) जब्त की गई। मौके से एक मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 28 एस 7910, पांच हाथ आरी और एक मोबाइल भी जब्त किया गया।
वन विभाग द्वारा प्रकरण क्रमांक 17721/11 दिनांक 12.01.2026 के तहत पीओआर दर्ज कर वनोपज और वाहनों को जब्त किया गया। जब्त वनोपज का मूल्य 1,56,593 रुपये तथा जब्त वाहन का अनुमानित मूल्य 2,40,000 रुपये आंका गया है। वनोपज को कार्टिन चालान क्रमांक 71/24 एवं 71/25 दिनांक 12.01.2026 के माध्यम से विक्रय काष्ठागार कोटा भेजा गया।

मुख्य आरोपी अनिल श्रीवास को 12 जनवरीको गिरफ्तार कर न्यायालय प्रथम श्रेणी कोटा में प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है। मामले में आगे की जांच जारी है।
 


अन्य पोस्ट