बिलासपुर

कबड्डी स्टार संजू देवी को साव ने दी बधाई, हरसंभव सहयोग का दिया आश्वासन
27-Nov-2025 1:07 PM
कबड्डी स्टार संजू देवी को साव ने दी बधाई, हरसंभव सहयोग का दिया आश्वासन

छत्तीसगढ़' संवाददाता

बिलासपुर, 27 नवंबर। महिला विश्व कप कबड्डी टीम की स्टार खिलाड़ी और ‘मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर’ बनीं संजू देवी ने बुधवार को उप मुख्यमंत्री एवं खेल तथा युवा कल्याण मंत्री अरुण साव से नवा रायपुर स्थित निवास कार्यालय में सौजन्य भेंट की। मुलाकात के दौरान साव ने संजू की शानदार उपलब्धि की सराहना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं।

कोरबा जिले की रहने वाली संजू देवी ने अपने दमदार खेल और उत्कृष्ट प्रदर्शन से भारतीय टीम को खिताबी जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। विश्व कप में उनके कौशल और निरंतर प्रदर्शन ने उन्हें टूर्नामेंट का सबसे मूल्यवान खिलाड़ी बनाया, जो पूरे राज्य के लिए गर्व का क्षण है।
साव ने कहा कि संजू ने न केवल छत्तीसगढ़, बल्कि पूरे देश की प्रतिष्ठा बढ़ाई है। उनका अनुशासन, मेहनत और समर्पण युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत है। उन्होंने आश्वासन दिया कि राज्य सरकार खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने और उन्हें बेहतर अवसर उपलब्ध कराने के लिए लगातार प्रयास करती रहेगी।

 


अन्य पोस्ट