बिलासपुर
छत्तीसगढ़' संवाददाता
बिलासपुर, 25 नवंबर। शहर के सरकंडा इलाके में सोमवार दोपहर एक घर से पति-पत्नी की लाश मिलने पर मोहल्ले में खलबली मच गई। कमरे के अंदर पत्नी बिस्तर पर मृत मिली, जबकि पति पंखे से फांसी पर लटका हुआ था। दीवार पर लिपस्टिक से लिखे नाम और आरोपों ने मामले को और उलझा दिया है।
भूकंप कार्यालय के पास अटल आवास में रहने वाले राज तांबे और उनकी पत्नी नेहा उर्फ शिवानी तांबे सोमवार दोपहर तक बाहर नहीं दिखे। आशंका होने पर पास ही रहने वाली नेहा की मां रीना चिन्ना जब उन्हें देखने पहुंचीं तो दरवाजा अंदर से बंद था।
काफी आवाज देने पर भी प्रतिक्रिया नहीं मिली तो उन्होंने धक्का देकर दरवाजा खोला। अंदर कदम रखते ही उनकी बेटी बिस्तर पर निर्जीव दिखी, जबकि दामाद फांसी के फंदे पर झूल रहा था। दृश्य देखकर मां बेसुध होकर गिर पड़ीं।
मौके पर पहुंची सरकंडा पुलिस और फॉरेंसिक टीम को घर की दीवार पर लिपस्टिक से लिखा राजेश विश्वास नाम, मोबाइल नंबर और उस पर पत्नी से बात करने व मिलने के आरोप दर्ज मिले।
साथ ही एक पन्ने का सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें राज तांबे ने अपनी मौत के लिए उसी व्यक्ति को जिम्मेदार ठहराया है।
थानेदार प्रदीप आर्य के मुताबिक, राज और नेहा ने करीब दस साल पहले प्रेम विवाह किया था। दोनों लायंस कंपनी में सफाईकर्मी का काम करते थे और उनके तीन छोटे बच्चे हैं। पुलिस का कहना है कि चरित्र संदेह को लेकर दंपती में लंबे समय से तनाव चल रहा था।
शुरुआती जांच में नेहा के गले पर खरोंच पाई गई है। इससे आशंका जताई जा रही है कि पहले पत्नी की गला दबाकर हत्या की गई, इसके बाद पति ने फांसी लगाकर जान दे दी।
फॉरेंसिक टीम विस्तृत जांच कर रही है और पुलिस पूरे मामले को हत्या-आत्महत्या की एंगल से देख रही है। बच्चों व परिजनों के बयान भी लिए जाएंगे।


