बिलासपुर
छत्तीसगढ़' संवाददाता
बिलासपुर, 22 नवंबर। शहर में मतदाता सूची को शुद्ध और अद्यतन बनाने के लिए चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान का शनिवार को कलेक्टर संजय अग्रवाल ने स्वयं मैदान में उतरकर निरीक्षण किया। उन्होंने शाम के वक्त इंदु चौक से लेकर राजीव गांधी चौक तक पैदल भ्रमण करते हुए लोगों से सीधे मुलाकात की और अभियान के महत्व के बारे में जागरूक किया।
कलेक्टर ने बताया कि चुनाव आयोग ने सही और त्रुटिरहित मतदाता सूची तैयार करने के उद्देश्य से यह विशेष पुनरीक्षण अभियान शुरू किया है। भ्रमण के दौरान उन्होंने इलाके के बीएलओ से अभियान की वर्तमान प्रगति, घर-घर सर्वे की स्थिति और सामने आ रही चुनौतियों पर बात की।
उन्होंने निर्देश दिया कि बीएलओ केवल गणना पत्रक ही भरवाएं, इसके साथ किसी भी दस्तावेज की आवश्यकता नहीं है। फॉर्म में मांगी गई जानकारी भरना ही पर्याप्त है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि गणना फॉर्म पर परिवार का कोई भी सदस्य हस्ताक्षर कर सकता है, हर मतदाता का अलग हस्ताक्षर जरूरी नहीं है।
कलेक्टर अग्रवाल ने रास्ते में मिलने वाले लोगों से चर्चा कर उन्हें जल्द से जल्द गणना फॉर्म भरकर बीएलओ को जमा करने की अपील की। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्रों में अभियान की गति थोड़ी धीमी है, इसलिए सभी को सहयोग करना जरूरी है।
इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिव कुमार बनर्जी, एसडीएम मनीष साहू और जोन आयुक्त प्रवीण शुक्ला भी मौजूद रहे।


