बिलासपुर

साथी की संदिग्ध मौत, अधिवक्ताओं ने एसएसपी से निष्पक्ष जांच की मांग की
19-Nov-2025 2:07 PM
साथी की संदिग्ध मौत, अधिवक्ताओं ने एसएसपी से निष्पक्ष जांच की मांग की

छत्तीसगढ़' संवाददाता 

बिलासपुर, 19 नवंबर। अधिवक्ता राहुल अग्रवाल की संदिग्ध मृत्यु को लेकर बिलासपुर हाईकोर्ट अधिवक्ता सोमवार दोपहर बड़ी संख्या में अधिवक्ता एसएसपी कार्यालय पहुंचे और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह को ज्ञापन सौंपते हुए मामले की निष्पक्ष तथा वैज्ञानिक जांच की मांग की।

ज्ञापन में कहा गया कि 8 नवंबर को बिलासपुर में रह रहे और मूल रूप से भाटापारा के निवासी अधिवक्ता राहुल अग्रवाल की मौत संदेहास्पद परिस्थितियों में हुई है। इस घटना ने न केवल अधिवक्ताओं को बल्कि पूरे शहर को स्तब्ध कर दिया है। इसलिए मामले की हर दृष्टि से गहन और पारदर्शी जांच आवश्यक है।

प्रतिनिधि मंडल ने पुलिस प्रशासन से अनुरोध किया कि घटना के दौरान सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल लोकेशन, कॉल डिटेल रिकॉर्ड और घटनास्थल से मिले भौतिक साक्ष्यों का वैज्ञानिक तरीके से विश्लेषण किया जाए। अधिवक्ताओं का कहना है कि मृत्यु के वास्तविक कारणों को उजागर करने के लिए एक स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम बनाई जाए।


अन्य पोस्ट