बिलासपुर
छत्तीसगढ़' संवाददाता
बिलासपुर, 13 नवंबर। कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सतर्क रहने की सलाह देते हुए एसआईआर (विशेष गहन परीक्षण) के जिला प्रभारी और एआईसीसी सचिव देवेंद्र यादव ने कहा कि यह प्रक्रिया बेहद संवेदनशील है और सत्ता पक्ष इसका गलत इस्तेमाल कर सकता है। कांग्रेस भवन में बुधवार को आयोजित ब्लॉक अध्यक्षों और नवनियुक्त ब्लॉक प्रभारियों की बैठक में उन्होंने कहा कि बूथ लेवल एजेंट को हर बूथ पर मुस्तैदी से काम करना होगा, क्योंकि भाजपा बीएलओ के माध्यम से कांग्रेस मतदाताओं को निशाना बनाने की कोशिश कर सकती है।
यादव ने कहा कि कांग्रेस महात्मा गांधी के सिद्धांतों पर चलकर शांतिपूर्ण और समावेशी विकास चाहती है, जहाँ गरीब से गरीब व्यक्ति भी सम्मान के साथ आगे बढ़ सके। दूसरी ओर भाजपा पर की जड़ें गोडसे से जुड़ी हैं। उन्होंने कहा कि एसआईआर के फॉर्म इतने सरल नहीं हैं और बिहार में इसका गलत उपयोग देखा जा चुका है। ऐसे में हर नागरिक को सतर्क रहना जरूरी है। यादव ने कहा कि राहुल गांधी लोकतंत्र और संविधान को बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं। यदि नागरिक आगे नहीं आए तो भविष्य में हालात और खराब हो सकते हैं।
शहर अध्यक्ष विजय पांडेय ने बताया कि लगभग सभी वार्डों और बूथों में बीएलए की नियुक्ति कर उन्हें निर्वाचन कार्यालय में जमा कर दिया गया है। साथ ही चारों ब्लॉकों में दो–दो प्रभारी तैनात किए गए हैं, जो लगातार सक्रिय रहेंगे।
ग्रामीण जिला अध्यक्ष विजय केशरवानी ने कहा कि एसआईआर में 2003 की वोटर लिस्ट को आधार बनाना कई लोगों के लिए मुश्किल पैदा कर रहा है। जिनकी शादी 2003 के बाद हुई है या जिन्होंने निवास बदला है, उन्हें पुराने बूथों से विवरण लाना पड़ेगा, जो गरीब तबके के लिए बेहद कठिन प्रक्रिया है।
युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने कहा कि पहले ईवीएम पर संदेह था, अब एसआईआर तो सीधे-सीधे वोट कम करने की व्यवस्था लगती है। किसान फसल कटाई में व्यस्त हैं, और गरीब तबका जल्द ही रोजगार के लिए पलायन करेगा। ऐसे में 100 परसेंट शुद्धता संभव नहीं है। बैठक का संचालन प्रवक्ता ऋषि पांडेय ने किया और आभार ब्लॉक अध्यक्ष विनोद साहू ने व्यक्त किया।


