बिलासपुर
छत्तीसगढ़' संवाददाता
बिलासपुर, 12 नवंबर । ई-चालान से जुड़े साइबर ठगी के मामलों में इस बार कांग्रेस नेता प्रमोद नायक शिकार बने हैं। ठगों ने फर्जी आरटीओ ऑफिस के नाम से व्हाट्सएप ग्रुप बनाया और प्रमोद नायक को उसमें जोड़ दिया। जैसे ही उन्होंने ग्रुप में भेजे गए ई-चालान लिंक पर क्लिक किया, उनका मोबाइल हैक हो गया।
हैकर्स ने मोबाइल हैक करने के बाद उनके नंबर से सभी संपर्कों और ग्रुप्स में वही फर्जी ई-चालान लिंक भेजना शुरू कर दिया। इससे न केवल उनका डेटा, बल्कि बैंक अकाउंट भी खतरे में पड़ गया।
प्रमोद नायक ने सोचा कि यह आरटीओ ऑफिस का कोई ई-चालान मैसेज होगा, लेकिन लिंक खोलते ही मोबाइल अपने आप डाउनलोड होने लगा। इसके बाद मेरे सभी ग्रुप्स में उसी नाम से संदेश भेजे जाने लगे।
घटना के बाद कांग्रेस नेता साइबर सेल बिलासपुर पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। फिलहाल विशेषज्ञ फर्जी ग्रुप्स को डिलीट करने और लिंक ट्रैक करने में जुटे हैं।


