बिलासपुर
नशे में स्कूल पहुंचे वाला शिक्षक निलंबित
11-Nov-2025 2:21 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
नेवारी मिडिल स्कूल का वीडियो वायरल होने पर शिक्षा विभाग की कारवाई
बिलासपुर, 11 नवंबर। मस्तूरी ब्लॉक के नेवारी मिडिल स्कूल में पदस्थ शिक्षक हितेंद्र तिवारी को निलंबित कर दिया गया है। शिक्षक के शराब के नशे में स्कूल आने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद यह कार्रवाई की गई।
ग्राम पंचायत नेवारी के सरपंच ने शिक्षक के नशे में स्कूल पहुंचने का वीडियो जिला शिक्षा अधिकारी को भेजा था। वीडियो में शिक्षक शराब के नशे में डगमगाते हुए स्कूल पहुंचा था। वह परिसर में ही बाइक से गिर पड़ा। वीडियो में दिख रहा था कि स्कूल पहुंचे छात्र उनको उठाने की कोशिश कर रहे थे लेकिन वह उठ नहीं पा रहा था।
वीडियो सामने आने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी की अनुशंसा पर संयुक्त संचालक, शिक्षा संभाग शिक्षक हितेंद्र तिवारी को निलंबित कर दिया है।
आदेश के अनुसार, यह कृत्य छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के नियम-3 का उल्लंघन है और इसे गंभीर कदाचार माना गया है। निलंबन की अवधि में शिक्षक का मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय, मस्तूरी निर्धारित किया गया है।
इस अवधि में उसको जीवन निर्वाह भत्ता मिलेगा।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


