बिलासपुर

दुबई धार्मिक यात्रा के नाम पर 35 लाख की ठगी, ट्रैवल एजेंसी संचालक दंपती फरार
10-Nov-2025 3:35 PM
दुबई धार्मिक यात्रा के नाम पर 35 लाख की ठगी, ट्रैवल एजेंसी संचालक दंपती फरार

बिलासपुर, 10 नवंबर। टूर एंड ट्रैवल्स कंपनी चलाने वाले पति-पत्नी ने समाज के लोगों से दुबई यात्रा का झांसा देकर 10 लोगों से करीब 35 लाख रुपये वसूल लिए और फिर दफ्तर बंद कर फरार हो गए। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है। सिविल लाइन थाना पुलिस के अनुसार, तारबाहर निवासी शेख अकरम ने शिकायत दर्ज कराई कि कटघोरा निवासी वसीम अली और उसकी पत्नी रेशमा अली वर्ष 2023 में तालापारा तैबा चौक में टूर एंड ट्रैवल्स का कार्यालय संचालित कर रहे थे। दंपती ने पहले कुछ लोगों की दुबई धार्मिक यात्रा सफलतापूर्वक कराई थी, जिससे उनके कार्यालय पर समुदाय के लोगों का भरोसा बढ़ गया। विश्वास के इसी आधार पर शेख अकरम समेत 10 लोगों ने दुबई यात्रा के लिए 35 लाख रुपये जमा किए। पासपोर्ट और वीज़ा संबंधी दस्तावेज़ भी दंपती को सौंपे गए। लेकिन तय तारीख बीत जाने के बाद भी यात्रा की कोई व्यवस्था नहीं की गई। जब लोगों ने दबाव बनाया, तो वसीम और रेशमा ने बहाने बनाए और कुछ दिन बाद अपना कार्यालय बंद कर फरार हो गए। पीड़ितों ने सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई। जांच के बाद पुलिस ने वसीम अली और रेशमा अली के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपी इलाके से फरार हैं और उनकी तलाश जारी है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि दंपती ने कई अन्य लोगों से भी इसी तरह धन वसूला है।

अन्य पोस्ट