बिलासपुर

जनता की समस्याओं के समाधान का अफसरों को निर्देश दिया तोखन साहू ने
04-Nov-2025 2:15 PM
जनता की समस्याओं के समाधान का अफसरों को निर्देश दिया तोखन साहू ने

बिलासपुर कार्यालय में की जन सुनवाई

छत्तीसगढ़' संवाददाता 

बिलासपुर, 4 नवंबर। केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री तोखन साहू ने सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र बिलासपुर स्थित कार्यालय में जनसुनवाई आयोजित की। इस दौरान बड़ी संख्या में नागरिकों ने पहुंचकर अपनी विभिन्न समस्याएं और जनहित से जुड़े मुद्दे मंत्री के समक्ष रखे।

मंत्री साहू ने प्रत्येक नागरिक को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनता की हर समस्या का समाधान सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि पारदर्शी और जवाबदेह शासन व्यवस्था के माध्यम से जनहित के कार्यों को तेजी से पूरा किया जाएगा।

जनसुनवाई में नागरिकों ने सड़क, बिजली, पानी, आवास, पेंशन और स्थानीय विकास कार्यों से जुड़ी अपनी मांगें रखीं। मंत्री ने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि हर शिकायत का निपटारा समयबद्ध तरीके से और पारदर्शिता के साथ किया जाए ताकि लोगों को राहत मिल सके।


अन्य पोस्ट