बिलासपुर

सेंट्रल यूनिवर्सिटी में हंगामा: निष्कासित छात्र के समर्थन में एनएसयूआई का देर रात तक प्रदर्शन
17-Oct-2025 3:14 PM
सेंट्रल यूनिवर्सिटी में हंगामा: निष्कासित छात्र के समर्थन में एनएसयूआई का देर रात तक प्रदर्शन

कुलपति आवास का किया घेराव, कोटा विधायक व कांग्रेस नेताओं ने भी दिया साथ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिलासपुर, 17 अक्टूबर। गुरु घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी गुरुवार की रात राजनीतिक उथल-पुथल का मैदान बन गई, जब एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने एक छात्र के निष्कासन के विरोध में जमकर हंगामा किया। एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडेय के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं की भीड़ ने यूनिवर्सिटी गेट से लेकर कुलपति बंगले तक प्रदर्शन किया। करीब ढाई घंटे तक चले हंगामे और घेराव के बाद यूनिवर्सिटी प्रशासन के प्रतिनिधियों द्वारा आश्वासन दिए जाने पर मामला शांत हुआ।

कंप्यूटर साइंस विभाग के फाइनल ईयर छात्र सुदीप शास्त्री को यूनिवर्सिटी ने निष्कासित करते हुए ट्रांसफर सर्टिफिकेट (टीसी) थमा दी थी, वहीं दूसरे छात्र सार्थक मिश्रा का प्रवेश निरस्त कर दिया गया। दोनों छात्र पिछले तीन दिनों से विश्वविद्यालय गेट पर भूख हड़ताल पर बैठे थे, लेकिन प्रशासन की चुप्पी ने माहौल को और तनावपूर्ण बना दिया।

शाम करीब छह बजे एनएसयूआई कार्यकर्ता बड़ी संख्या में यूनिवर्सिटी पहुंचे। नारेबाजी के बीच उन्होंने मुख्य गेट का घेराव किया और कुलपति प्रो. आलोक चक्रवाल के बंगले की ओर कूच किया। इस दौरान सुरक्षा गार्डों और पुलिस से धक्कामुक्की भी हुई। कार्यकर्ता बंगले के अंदर तक घुस आए, जिन्हें पुलिस ने बाहर निकाला। इसके बाद एनएसयूआई ने कुलपति आवास के सामने धरना शुरू कर दिया।

इस विरोध में कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव, कांग्रेस जिलाध्यक्ष विजय केशरवानी, सुधांशु मिश्रा, लक्की मिश्रा और अन्य कांग्रेस नेताओं ने भी पहुंचकर छात्रों का समर्थन किया। करीब दो से ढाई घंटे तक चले हंगामे के बाद यूनिवर्सिटी की ओर से प्रो. मनीष श्रीवास्तव और सीमा राय सहित प्रतिनिधिमंडल ने आंदोलनकारियों से बातचीत की और आश्वासन दिया कि मामला कमेटी के समक्ष रखा जाएगा।

इधर, उसी दिन यूनिवर्सिटी प्रशासन दीपावली मिलन के नाम पर सभी डीन, एचओडी और अधिकारियों को कॉन्फ्रेंस हॉल में एकत्र कर चुका था। जैसे ही एनएसयूआई कार्यकर्ता अंदर घुसे, प्रशासन ने हड़बड़ी में भवन के गेट बंद करा दिए। कई अधिकारी पिछवाड़े के दरवाजे से निकलते देखे गए।


अन्य पोस्ट