बिलासपुर
केबल, वायर और अन्य सामान गायब, आरपीएफ जांच में जुटी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 6 अक्टूबर। अमृतसर से बिलासपुर पहुंची छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस के जनरल कोच में अज्ञात चोरों ने तोड़फोड़ कर केबल, कपलिंग वायर और अन्य सामानों की चोरी कर ली। घटना का खुलासा ट्रेन के कोचिंग डिपो में जांच के दौरान हुआ।
3 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 18237 छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म नंबर 7 पर दोपहर करीब 3:30 बजे पहुंची और खाली होने के बाद गैंगमैन द्वारा कोच बंद किए गए। दोपहर 4 बजे जब ट्रेन सफाई और जांच के लिए कोचिंग डिपो पहुंची, तो कोच नंबर 255314 (LS5) में नुकसान दिखाई दिया।
जांच में पता चला कि नेट पैनल तोड़ा गया था और उससे जुड़े केबल काट दिए गए थे, जिससे पूरा कनेक्शन बंद हो गया। बाथरूम के पास लगा आईना भी टूटा हुआ था और सीटों पर तोड़फोड़ के निशान मिले।
स्टाफ ने तत्काल आरपीएफ टीम को सूचना दी। आरपीएफ ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। इससे पहले भी रेलवे स्टेशन पर केबल चोरी की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। फिलहाल आरोपी अज्ञात हैं और उनकी तलाश जारी है।


