बिलासपुर

खुदाई कार्यों की पूरी जानकारी अब अनिवार्य रूप से सी-बड एप पर अपलोड होगी
05-Oct-2025 3:42 PM
खुदाई कार्यों की पूरी जानकारी अब अनिवार्य रूप से सी-बड एप पर अपलोड होगी

बिना सूचना सडक़ों को खोदने से पाइप, गैस व टेलीफोन केबल लाइन को हो रहा नुकसान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिलासपुर, 5 अक्टूबर। नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने राज्य के सभी नगरीय निकायों को निर्देश दिया है कि शहरों में किए जा रहे हर प्रकार के खुदाई कार्य की जानकारी अब अनिवार्य रूप से सी-बड मोबाइल एप पर अपलोड की जाए। इस संबंध में विभाग ने नगर निगम आयुक्तों, नगरपालिका परिषदों और नगर पंचायतों के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को परिपत्र जारी किया है।

निदेशक आर. एक्का द्वारा जारी परिपत्र में कहा गया है कि निकायों में पदस्थ अभियंता अपने-अपने क्षेत्र में चल रहे निर्माण एवं खुदाई कार्यों की जानकारी तुरंत एप पर दर्ज करें। विभाग ने इस कार्य में लापरवाही पर नाराजगी जताई है।

केंद्रीय संचार मंत्रालय के दूरसंचार विभाग ने पाइपलाइन, गैस लाइन, केबल बिछाने और अन्य भूमिगत कार्यों की जानकारी सी-बड एप में दर्ज करना अनिवार्य किया है। इसका उद्देश्य खुदाई के दौरान होने वाली क्षति, अव्यवस्था और समन्वय की कमी को रोकना है। इसलिए एप का अधिकतम उपयोग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

नगरीय निकायों, क्षेत्रीय कार्यालयों और स्थानीय स्तर पर एक-एक नोडल अधिकारी नियुक्त किए जा चुके हैं और उनका पंजीयन एप में किया गया है। संबंधित कर्मचारियों को इसके लिए ऑनलाइन प्रशिक्षण भी दिया गया है।

विभाग ने स्पष्ट किया है कि यदि खुदाई से संबंधित जानकारी समय पर एप पर अपलोड नहीं की गई, तो इसे उल्लंघन माना जाएगा और जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की जा सकती है।


अन्य पोस्ट