बिलासपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 5 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ राज्य के गठन के 25 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर केंद्रीय जेल बिलासपुर में 3 से 10 अक्टूबर तक विशेष कार्यक्रमों की श्रृंखला आयोजित की जा रही है। इसी क्रम में 4 अक्टूबर से आर्ट ऑफ लिविंग संस्थान द्वारा पुरुष और महिला बंदियों के लिए 6 दिवसीय हैप्पीनेस कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इस कार्यक्रम का उद्देश्य बंदियों को अवसाद से उबारना और उनके मानसिक स्वास्थ्य में सुधार लाना है।
रजत जयंती समारोह की शुरुआत 3 अक्टूबर को जेल परिसर के स्कूल कक्ष में ‘जेलों के आधुनिकीकरण’ विषय पर आयोजित कार्यक्रम से हुई। इसके अलावा राज्य मानसिक चिकित्सालय सेंदरी से डॉ. प्रशांत रंजन पांडे, विभा बंजिरियार और एंजिलिना वैभवलाल ने कैम्प लगाकर करीब 50 मनोरोगी बंदियों की जांच की।
इसके साथ ही बंदियों के मनोरंजन के लिए शतरंज प्रतियोगिता भी आयोजित की गई, जिसमें 40 बंदियों ने उत्साह के साथ भाग लिया।
आगामी कार्यक्रमों में स्वच्छता एवं वृक्षारोपण, नशामुक्ति शिविर, ब्रह्मकुमारी संस्था द्वारा कार्यशाला, विधिक सहायता शिविर, रक्तदान और कलेक्टर का जेल भ्रमण, साथ ही शहीदों को समर्पित कार्यक्रम तथा महिला प्रकोष्ठ में रंगोली और पेंटिंग प्रतियोगिता शामिल हैं। इस श्रंखला का समापन 10 अक्टूबर को होगा।


