बिलासपुर

जीपीएम जिले में जाति-निवास सर्टिफिकेट का रेट 3 हजार, ऑडियो फैला
15-Sep-2024 2:11 PM
जीपीएम जिले में जाति-निवास सर्टिफिकेट का रेट 3 हजार, ऑडियो फैला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 15 सितंबर।
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो कथित रूप से एसडीएम कार्यालय में पदस्थ स्टेनो का बताया जा रहा है। 
करीब 2 मिनट के इस आडियो में राहुल नाम के किसी व्यक्ति से एसडीएम दफ्तर में बैठने वाला व्यक्ति कह रहा है कि पहले जो जाति निवास प्रमाण पत्र तुमने बनवाया है वह किसी काम का नहीं। नया बनवाना पड़ेगा। दस कागज लगा दो तब भी प्रमाण पत्र नहीं बनेगा। 

राहुल ने जब बताया कि उसे दो प्रमाण पत्र बनवाने हैं, तो स्टेनो की ओर से कहा जा रहा है कि एक प्रमाण पत्र के 3000 रुपये के हिसाब से दो प्रमाण पत्रों के 6000 रुपये लगेंगे। किसी कागज की भी जरूरत नहीं है। 
हालांकि इस बातचीत में किनकी आवाज है, छत्तीसगढ़ अखबार ने इसकी पुष्टि नहीं की है लेकिन जाति निवास प्रमाण पत्र बनवाने के नाम पर घूस लेने की शिकायत आम है। जीपीएम जिले में दो दिन पहले ही मनरेगा के लोकपाल वेदप्रकाश पांडेय को 25 हजार रुपये की रिश्वत लेते एसीबी ने गिरफ्तार किया था। 

 


अन्य पोस्ट