बिलासपुर

गणेश आरती में शामिल हुए प्रबल प्रताप जूदेव
13-Sep-2024 2:55 PM
गणेश आरती में शामिल  हुए प्रबल प्रताप जूदेव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
करगीरोड (कोटा), 13 सितंबर।
कोटा प्रेस क्लब भवन में गणेश पूजन में पहुंचे भाजपा नेता प्रबल प्रताप सिंह जूदेव बुधवार को संध्या कालीन आरती में कोटा प्रेस क्लब भवन में गणेश जी मंगल आरती कर नगर और प्रदेश की खुशहाली की कामना की। 
प्रेस क्लब भवन में उपस्थित पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार हरसंभव मदद करेंगी। कोटा नगर पंचायत को नगरपालिका बनाने की संबंध में बताया कि नगर पंचायत की दायरा बढ़ाने से कोटा नगर में विकास कार्य में तेजी आएगी, कोटा नगर की स्वास्थ्य व्यवस्था के विस्तार से चर्चा करते कहा कि कोटा नगर में समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नगर सहित आस पास ग्रामीण अंचलों से आने वाले आम जनता को तत्काल बेहतर उपचार हो। 
 


अन्य पोस्ट