बिलासपुर

गंज स्कूल में पौधरोपण
26-Aug-2024 3:12 PM
गंज स्कूल में पौधरोपण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
करगीरोड (कोटा), 26 अगस्त।
पर्यावरण संतुलन बनाए रखने के लिए वृक्षारोपण बहुत ही आवश्यक है, इसी को ध्यान में रखते हुए नगर में स्थित शासकीय प्राथमिक/माध्यमिक  गंज स्कूल के शिक्षकों ने कोटा प्रेस क्लब के सदस्यों को आमंत्रित करते हुए पौधरोपण किया।

शनिवार को गंज स्कूल परिसर में कदम का पौधाा प्रेस क्लब कोटा के द्वारा गंज स्कूल के सौजन्य से रोपित किया गया और एक कदम का पेड़ स्कूल सभी शिक्षकों के द्वारा लगाया गया और ट्री गार्ड से सुरक्षित किया गया।

इस दौरान प्रेस क्लब से प्रदीप गुप्ता, सूरज गुप्ता, साकेत शुक्ला, राजेन्द्र गुप्ता, रामनारायण यादव नंदू के साथ स्कूल के शिक्षक राजकुमार कोरी, रामप्रताप साहू, लिपिका मरावी, मानस जयसवाल, सुनीता कुर्रे, स्वाति सिंह, ज्योति धीवर, अनामिका चंद्रनाहू, के के रात्रे, अश्वनी कुमार साहू, अंजनी शर्मा, दुर्गा साहू सहित स्कूल के स्टाफ और बच्चे उपस्थित रहे।
 


अन्य पोस्ट