बिलासपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 20 अगस्त। थाना सीपत क्षेत्र के अंतर्गत छेडख़ानी और मारपीट के मामले में पुलिस ने आरोपी पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया है। पीडि़ता ने 18 अगस्त को थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी, जिसमें उसने बताया कि शाम 6:30 बजे गांव के सुनील कुमार सूर्यवंशी ने उसके साथ अभद्र व्यवहार किया। जब पीडि़ता ने इसका विरोध किया तो सुनील ने उसके बाल और गले को पकडक़र उसे मारने-पीटने की कोशिश की।
पीडि़ता ने जब इस हमले का विरोध किया, तो सुनील का पिता, राधेश्याम सूर्यवंशी भी मौके पर पहुंचा और उसने भी पीडि़ता के साथ मारपीट की। इस घटना में पीडि़ता को चोटें आईं।
शिकायत के आधार पर थाना सीपत पुलिस ने धारा 74, 75, 115(2), 3(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की। थाना प्रभारी सीपत ने टीम तैयार कर आरोपियों की तलाश शुरू की। पुलिस ने आरोपी सुनील कुमार सूर्यवंशी और राधेश्याम सूर्यवंशी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। इस पूरी कार्रवाई में थाना सीपत पुलिस की महत्वपूर्ण भूमिका रही।


