बिलासपुर

स्वतंत्रता दिवस पर छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में ध्वजारोहण और परेड
16-Aug-2024 5:07 PM
स्वतंत्रता दिवस पर छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में ध्वजारोहण और परेड

बिलासपुर, 16 अगस्त। छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय में 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण समारोह आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य न्यायाधीश रमेश सिन्हा ने महात्मा गांधी और डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और राष्ट्रीय ध्वज फहराया। ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रगान और ‘भारत माता की जय’ के नारों से परिसर गूंज उठा।

इस समारोह में पुलिस और एनसीसी की परेड मुख्य आकर्षण रही, जिसमें मुख्य न्यायाधीश ने परेड की सलामी ली और परेड कमांडरों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए, न्यायालय परिसर और आसपास के ग्रामों के निवासियों और स्कूली बच्चों ने भी इस आयोजन में उत्साहपूर्वक भाग लिया।
उच्च न्यायालय भवन को इस विशेष अवसर पर आकर्षक प्रकाश व्यवस्था से सजाया गया था, जिससे परिसर का माहौल और भी उल्लासपूर्ण हो गया।
 


अन्य पोस्ट