बिलासपुर

राज्य विधिक प्राधिकरण में जस्टिस भादुड़ी ने ध्वज फहराया, चीफ जस्टिस ने की अध्यक्षता
16-Aug-2024 5:06 PM
राज्य विधिक प्राधिकरण में  जस्टिस भादुड़ी ने ध्वज फहराया, चीफ जस्टिस ने की अध्यक्षता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 16 अगस्त।
छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण (सीजीसालसा) मुख्यालय में 78वें स्वतंत्रता दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सुबह 10:30 बजे ध्वजारोहण समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश और सीजीसालसा के संरक्षक रमेश सिन्हा ने की।

कार्यक्रम की शुरुआत में न्यायमूर्ति गौतम भादुड़ी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया, जिसके बाद राष्ट्रगान की गूंज और ढोल-नगाड़ों की ध्वनि ने सभी उपस्थित लोगों में देशभक्ति की भावना का संचार किया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति संजय कुमार अग्रवाल, पार्थ प्रतीम साहू, रजनी दुबे, नरेंद्र कुमार व्यास, नरेश कुमार चंद्रवंशी, दीपक कुमार तिवारी, सचिन सिंह राजपूत, राकेश मोहन पांडे, राधाकिशन अग्रवाल, संजय कुमार जायसवाल, रविंद्र कुमार अग्रवाल, अरविंद कुमार वर्मा, बिभु दत्ता गुरु, अमितेंद्र किशोर प्रसाद और पूर्व न्यायाधीश धीरेंद्र मिश्रा उपस्थित थे।

समारोह में न्यायमूर्तियों के परिवारजनों, रजिस्ट्ररी अधिकारियों, जिला न्यायपालिका के न्यायिक अधिकारियों, अधिवक्ताओं, विधि छात्रों और सीजीसालसा के अधिकारियों व कर्मचारियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का समापन हल्के जलपान के साथ हुआ, जिसमें सभी उपस्थित लोगों ने स्वतंत्रता दिवस के महत्व पर विचार-विमर्श किया।
 


अन्य पोस्ट