बिलासपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 31 जुलाई। छत्तीसगढ़ के हेड ऑफ फॉरेस्ट फोर्स के प्रमोशन को लेकर विवाद अब हाईकोर्ट तक पहुंच गया है। इस मामले में केंद्र और राज्य सरकार से जवाब तलब किया गया है। दो हफ्ते बाद इस पर सुनवाई होगी।
पिछली कांग्रेस सरकार के दौरान आईएफएस अधिकारी जैन को प्रमोशन देने की शिकायत केंद्रीय वन एवं जलवायु मंत्रालय में की गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद, आईएफएस सुधीर अग्रवाल और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने केंद्रीय प्रशासनिक न्यायाधिकरण (कैट) में याचिका दायर की थी।
तब 90 बैच के आईएफएस अधिकारी वी. श्रीनिवास राव को हेड ऑफ फॉरेस्ट फोर्स बनाया गया था, जबकि वह पांच पीसीसीएफ (प्रमुख वन संरक्षक) अफसरों में सबसे जूनियर हैं।
प्रमोशन के खिलाफ, सबसे सीनियर पीसीसीएफ सुधीर अग्रवाल और अन्य ने कैट में याचिका दायर की। कैट ने पिछले महीने श्रीनिवास राव के प्रमोशन को नियमों के अनुसार घोषित किया था।
इसके खिलाफ, पीसीसीएफ (वाइल्डलाइफ) सुधीर अग्रवाल ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की। सोमवार को जस्टिस रजनी दुबे और जस्टिस संजय कुमार अग्रवाल की पीठ ने मामले की सुनवाई की और केंद्र तथा राज्य सरकार को नोटिस जारी कर जवाब देने कहा है।


