बिलासपुर

इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर नाबालिग छात्रा को भगाया, आरोपी गिरफ्तार
24-Jun-2024 1:09 PM
इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर नाबालिग छात्रा को भगाया, आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
बिलासपुर, 24 जून।
इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर एक नाबालिग स्कूल छात्रा को अगवा कर 19 साल का युवक अपने घर ले गया। पुलिस ने लड़की को छुड़ा लिया है और आरोपी युवक को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

कोतवाली थाने में 16 साल की उक्त नाबालिग लड़की की मां ने अपने बेटी के घर से गायब हो जाने की शिकायत दर्ज कराई। जांच में पता चला कि वह एक युवक से मोबाइल फोन पर बात करती है। पुलिस ने कॉल डिटेल निकलवाई तो पता चला कि उक्त युवक दीनदयाल कॉलोनी मंगला का हरिओम जोशी (19 वर्ष) है। पुलिस ने उसके घर में दबिश दी तो वहां वह नहीं मिला। वह कुछ देर पहले लड़की को लेकर घर से निकला है। उसे पुलिस ने स्कूटी में नाबालिग के साथ घूमते हुए पकड़ लिया। लड़की को उसके परिजनों के हवाले कर दिया गया। युवक के खिलाफ नाबालिग के अपहरण का केस दर्ज किया गया और न्यायालय में पेश किया गया। उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।


अन्य पोस्ट