बिलासपुर
टीटीई की सतर्कता से संदिग्ध व्यक्तियों से गांजा बरामद
24-Jun-2024 1:01 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 24 जून। उसलापुर स्टेशन पर दुर्ग-भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस में चेकिंग के दौरान, टीटीई जे पी खांडे को दो संदिग्ध व्यक्ति मिले जो दो बैग ले जा रहे थे। उन्होंने उसलापुर से भोपाल तक के अपने सामान्य टिकट को स्लीपर में बदलने का अनुरोध किया। उनकी गतिविधि संदिग्ध लगने व बैग का वजन देखकर टीटीई को संदेह हुआ। उसने रुकने कहा तो दोनों अपना बैग छोड़कर भाग गए। टीटीई ने आरपीएफ स्टाफ उसलापुर को सूचित किया। दोनों बैग को पार्सल ऑफिस लाकर आरपीएफ की उपस्थिति में जांच की गई और उनमें कुल 18.7 किलोग्राम गांजा (मारिजुआना) पाया गया। आरपीएफ इसमें आगे की कार्रवाई कर रही है। वाणिज्य विभाग के अधिकारियों ने संदिग्ध वस्तुओं की परिवहन की रोकथाम के लिए सभी टिकट चेकिंग स्टाफ को ध्यान रखने का निर्देश दे रखा है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


