बिलासपुर

6 माह में 121 वारदात, बिलासपुर को चाकूपुर बना दिया, घरों से निकलने डर रहे लोग
23-Jun-2024 1:31 PM
6 माह में 121 वारदात, बिलासपुर को चाकूपुर बना दिया, घरों से निकलने डर रहे लोग

विधायक अमर से चुनाव में किए गए दावे पर पूर्व विधायक शैलेष पांडेय ने उठाए तीखे सवाल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 23 जून।
शहर में लगातार हो रही चाकूबाजी और अन्य आपराधिक घटनाओं को लेकर पूर्व विधायक शैलेष पांडेय ने विधायक अमर अग्रवाल पर तीखा हमला किया है। उन्होंने चुनाव के समय किए गए दावे की याद दिलाई है। सिम्स में एमआरआई सहित कई सुविधाएं बंद होने को लेकर भी कहा है कि बिलासपुर के साथ षड्यंत्र हो रहा है।

पांडेय ने कहा कि विधानसभा चुनाव के समय बीजेपी के प्रत्याशी अमर अग्रवाल ने हर गली मोहल्ले में जाकर जनता के बीच कहा था कि अगर वे विधायक बनेंगे तो 15 दिन में शहर की कानून व्यवस्था सुधार देंगे। वे जीत गये तब उन्होंने फिर डींग मारी कि अब वो इस शहर के अविभावक हैं, आज से सब कुछ ठीक कर हो जाएगा। पांडेय ने कहा कि 180 दिन हो गए हैं। इस बीच चाकूबाजी और तलवारबाजी का आंकड़ा 121 पहुंच गया है। यानि लगभग हर दूसरे दिन ऐसा अपराध हो रहा है जिसके चलते शरीफ, इज्जतदार लोग और मासूम बच्चियां, बहनें शहर में निकलने से डरने लगी हैं। रोज कहीं न कहीं चाकू अड़ाकर अपराध हो रहा है। आपका दावा फेल हो चुका है और आपको बिलासपुर की जनता से माफी मांगनी चाहिए, जो आपने झूठ बोला था। पूरे प्रदेश में क़ानून व्यवस्था हाशिये पर आ गई है। हाल ही में प्रदेश को शर्मसार करने वाली घटना बलौदा बाजार जिले में हुई, यह पूरे देश ने देखा है।

पांडेय ने कहा कि बड़ी मुश्किल से सिम्स में एसईसीएल की मदद से एमआरआई और सीटी स्कैन की सुविधा कांग्रेस सरकार ने दी थी। उसका यह हाल हो चुका है कि गरीब लोगों को निजी स्थानों पर इलाज और जांच करानी पड़ रही है। वही हालत है जो विधायक पुराने कार्यकाल में होता रहा है। उसी कार्यकाल में सिम्स की नियुक्तियों में गड़बड़ी हुई थी और नसबंदी कांड ने पूरे देश को हिला दिया था। उच्च न्यायालय के निर्देश के बाद भी सिम्स संभल नहीं रहा है। गरीब बाहर से इलाज करा रहा है ये बहुत शर्म की बात है। बीजेपी की सरकार बिलासपुर की सेवा और सुरक्षा के मामले में फेल हो गई है। पूरे शहर में गरीबों पर बुलडोजर चलाया जा रहा है और बड़ी निर्दयता से उजाड़ा जा रहा है।


अन्य पोस्ट