बिलासपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
करगीरोड कोटा, 22 जून। जल संसाधन संभाग कोटा के अरपा भैंसाझार परियोजना अंतर्गत ग्राम पंचायत जोगीपुर के नवापारा -उपमरमरा के डूबान क्षेत्र विस्थापित 24 ग्रामीणों को आवास मिला। कोटा एसडीएम युगल किशोर उर्वशा ने उनको अधिकार पत्र सौंपा।
इस अवसर पर कोटा तहसीलदार प्रजांल मिश्रा, रतनपुर तहसीलदार अकाश गुप्ता, कोटा जलसंसाधन एसडीओ रामेश्वर प्रसाद साहू, पूर्व जिला पंचायत सदस्य दीपक रजक, सब इंजीनियर अकाश अहिरवार,रजत जयसवाल,ग्राम पंचायत जोगीपुर सरपंच प्रतिनिधि कमल, महादेव ग्वाल उपस्थित रहे।
अरपा भैसाझार परियोजना के डूबान क्षेत्र उमरमरा विस्थापित हितग्राहियों में प्रमोद कुमार गोड़, रामकुमार पटेल,ईतवार पटेल, राधेश्याम पटेल,सुखनमती, सीताराम पटेल, सुकदेव पटेल, जगदेव पटेल,जागेश पटेल,रघु पटेल, भास्कर पटेल, मीराबाई पटेल, भगतराम पटेल,परदेशनीन पटेल,जगतराम पटेल, रामलाल पटेल, रामेश्वर पटेल, सुकरीत पटेल सुखराजी पटेल, दुकालू राम सौता रामकुमार पालके भुलाया बाई पालके मंगतराम बिंझवार, दुकालू राम इन सभी को नवीन मकान का अधिकार पत्र सौंपा गया,इस अवसर पर नवापारा, उमरमरा,के ग्रामीण उपस्थित थे।


