बिलासपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 21 जून। यातायात प्रबंधन एवं अपराध नियंत्रण की दृष्टिकोण से गुरुवार की शाम शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर बिना नंबर वाले वाहनो एवं मोडिफाइड साइलेंसर लगाकर कर्कश ध्वनि उत्पन्न करने वाले वाहनों के लिए चेकिंग अभियान चलाया गया।
एएसपी ट्रैफिक नीरज चंद्राकर ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के आदेश पर पुराना बस स्टैंड, गांधी चौक, महाराणा प्रताप चौक, मंगला चौक, महिमा तिराहा, महामाया चौक आदि स्थानों पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया जाकर उक्त वाहनों को थाना यातायात लाकर, वाहनों पर रजिस्ट्रेशन नंबर अंकित कराया गया एवं मॉडिफाई साइलेंसर को निकलवा कर वैध साइलेंसर लगाए गए।
डीएसपी ट्रैफिक संजय साहू ने मंगला चौक एवं महिमा तिराहे पर अभियान का नेतृत्व करते हुए, बिना नंबर वाले वाहनों एवं मोडिफाइड साइलेंसर युक्त वाहनों को थाना भेजा। इस दौरान 244 वाहनों पर 1 लाख 44 हजार रुपये का चालान काटा गया। इनमें 80 वाहन बिना नंबर प्लेट या मोडिफाइड साइलेंसर वाले थे।


