बिलासपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 21 जून। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 500 से अधिक पुलिस अधिकारी कर्मचारियों ने अपने परिवार के साथ पुलिस ग्राउंड में आज योगाभ्यास किया।
यह कार्यक्रम चेतना अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देशन में रखा गया था, जिसमें जिले भर के पुलिस अधिकारी, कर्मचारी शामिल हुए। योग गुरु बांके बिहारी अग्रवाल ने उन्हें योगाभ्यास कराया।
उन्होंने स्वस्थ रहने के लिए निरंतर योग करने का संकल्प दिलाया।
योग शिविर में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अर्चना झा, डीएसपी लाइन मंजू लता केरकेट्टा, उप पुलिस अधीक्षक आईयूसीएडब्ल्यू अनिता मिंज, सीएसपी निमितेश सिंह, रक्षित निरीक्षक भूपेंद्र कुमार गुप्ता, निरीक्षक दामोदर मिश्रा, भारती मरकाम, अंजना केरकेट्टा व बिलासपुर पुलिस के पुलिस अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। योगगुरु अग्रवाल को सम्मानित करते हुए श्रीफल एवं शॉल भेंट किया गया।


