बिलासपुर

39 लाख रुपए के धान का गबन, खरीदी केंद्र प्रभारी व ऑपरेटर पर एफआईआर
07-Jun-2024 1:21 PM
39 लाख रुपए के धान का गबन, खरीदी केंद्र प्रभारी व ऑपरेटर पर एफआईआर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिलासपुर, 7 जून। मुगेली जिले के अखरार स्थित धान खरीदी केंद्र में 39 लाख रुपये के धान के गबन को लेकर कलेक्टर के निर्देश पर प्रभारी और ऑपरेटर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है।

उसी क्रम में अखरार खरीदी केंद्र की शिकायत मिलने पर सहकारिता विस्तार अधिकारी एन. के. कश्यप एवं पर्यवेक्षक विजय कुमार रात्रे द्वारा मौके पर जाकर भौतिक सत्यापन किया। जांच करने पर लगभग 1268.10 क्विंटल धान कम मिला। डिंडौरी के शाखा प्रबंधक गौकरण चतुर्वेदी के आवेदन पर चिल्पी थाने में धान खरीदी केंद्र के प्रभारी दिलीप जायसवाल व कम्प्यूटर ऑपरेटर राजेंद्र जायसवाल के विरुद्ध अपराध दर्ज किया गया है। कलेक्टर ने समितियों में शेष बचे धान का शीघ्र उठाने का निर्देश दिया है। 


अन्य पोस्ट