बिलासपुर

हवलदार ने शादी का झांसा देकर किया रेप, पीडि़ता ने जहर खाया तब एफआईआर
05-Jun-2024 7:08 PM
हवलदार ने शादी का झांसा देकर किया रेप, पीडि़ता ने जहर खाया तब एफआईआर

बिलासपुर, 5 जून। सरकंडा क्षेत्र की एक युवती से एक हेड कांस्टेबल ने शादी का झांसा देकर रेप किया। पीडि़ता कई थानों का चक्कर लगाती रही लेकिन उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं लिखी गई तब उसने जहर खाकर जान देने की कोशिश की। सरकंडा पुलिस ने इसके बाद हेड कांस्टेबल के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया।

पीडि़त युवती का विगत कुछ समय से हेड कांस्टेबल सौरभ चौबे के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। उसने युवती से शादी करने का वादा किया और कई बार रेप किया। इसी बीच युवती को पता चला कि कांस्टेबल ने किसी दूसरी युवती से सगाई कर ली है। जानकारी मिलने के बाद वह हेड कांस्टेबल से मिली और शादी का वादा पूरा करने के लिए कहा लेकिन उसने मना कर दिया। हेड कांस्टेबल के खिलाफ रिपोर्ट लिखाने के लिए उसने सिविल लाइन, सकरी और सरकंडा थाने का कई बार चक्कर लगाया लेकिन उसकी रिपोर्ट नहीं लिखी गई। इससे परेशान होकर पीडि़ता ने सोमवार को जहर खाकर जान देने की कोशिश की। परिजनों उसे गंभीर हालत में अस्पताल में दाखिल कराया।

जैसे ही सरकंडा पुलिस को जहर खाने की जानकारी मिली उसने हेड कांस्टेबल सौरभ चौबे के खिलाफ दुष्कर्म का अपराध दर्ज कर लिया।


अन्य पोस्ट