बिलासपुर

कमकानार मुठभेड़ को नक्सलियों ने बताया फर्जी
27-May-2024 7:20 PM
कमकानार मुठभेड़ को नक्सलियों ने बताया फर्जी

पकड़ कर गोली मारने का लगाया आरोप

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बीजापुर, 27 मई। बीजापुर जिले के कमकानार में हुई मुठभेड़ को नक्सलियों के पश्चिम बस्तर डिवीजन कमेटी ने सोमवार को प्रेस नोट जारी कर फर्जी बताया है।

नक्सल नेता मोहन ने प्रेस नोट जारी कर आरोप लगाया है कि गंगालूर एरिया कमेटी सदस्य और जनताना सरकार अध्यक्ष नीला फरसा और डीकेएएमएस सदस्य विज्जे ताती को जवानों ने पहले पकड़ा, उसके बाद गोली मारकर हत्या कर दी गई।

नक्सली नेता मोहन द्वारा जारी की गई प्रेसनोट में मारी गई दोनों महिला नक्सलियों की तस्वीर भी जारी की गई है, जो हथियार और वर्दी में नजर आ रही हैं।  ज्ञात हो कि 25 मई शनिवार को कमकानार में हुए मुठभेड़ में पुलिस जवानों ने दो ईनामी नक्सलियों को मारने का दावा किया था।


अन्य पोस्ट