बिलासपुर

सागौन भरी गाड़ी पकड़ी गई, वाहन चालक फरार
23-May-2024 1:20 PM
सागौन भरी गाड़ी पकड़ी गई, वाहन चालक फरार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 23 मई।
जिले के बेलगहना चौकी पुलिस ने एक पिक-अप को सागौन लकड़ी के साथ जब्त किया है। पुलिस पहुंचने की भनक मिलने पर वाहन का चालक गाड़ी छोडक़र फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है।

रतनपुर थाना प्रभारी प्रशिक्षु आईपीएस अजय कुमार को सूचना मिली कि ग्राम घासीपुर में एक पिकअप  वाहन चोरी के सागौन से लोड खड़ी है। मौके पर पुलिस ने वाहन और उसमें लदे सागौन की बल्लियों को जब्त कर लिया। मौके से वाहन चालक फरार  था। गाड़ी नंबर के आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।


अन्य पोस्ट