बिलासपुर
अवैध मुरुम खदान में दबने से एक मजदूर की मौत, दो घायल
20-May-2024 4:00 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
बिलासपुर, 20 मई। जीपीएम जिले में एक अवैध मुरुम खदान में धंसने से तीन लोग दब गए। इनमें से एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि दो को गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के बरगटहा में एक तालाब के पास स्थित मुरुम खदान में पिछले कुछ दिनों से मजदूर खुदाई करने जा रहे थे।
आज सुबह भी यहां कुछ लोग मुरुम निकालने के लिए गये थे। खुदाई के दौरान मुरुम का टीला धंस गया,जिससे उसमें दिनेश कुमार धुर्वे सहित तीन मजदूर दब गए। अन्य मजदूरों ने उन्हें निकालने की कोशिश की, जिनमें दिनेश धुर्वे की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। बाकी दो को गंभीर हालत में इलाज के लिए जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया है। पहुंची पुलिस घटना की जांच कर रही है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


