बिलासपुर

छत्तीसगढ़ के भाजपा नेता हरियाणा के सिरसा में कर रहे चुनाव प्रचार
18-May-2024 7:45 PM
छत्तीसगढ़ के भाजपा नेता हरियाणा के सिरसा में कर रहे चुनाव प्रचार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर,18 मई।
बीजेपी के नेता पूर्व विधायक प्रमोद शर्मा, ओबीसी नेता डॉ. चौलेश्वर चंद्राकर, अजय बंसल, जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंग, शंकर लाल साहू, बिलासपुर की पूर्व महापौर वाणी राव,  अनिता रावटे, ओबीसी मोर्चा के नेता तुलसी साहू, सुरेश यादव, ईशांत वैष्णव सहित  दर्जन भर नेता हरियाणा के सिरसा पहुँचकर चुनावी जनसंपर्क कर ज़ोर शोर से प्रचार कर रहे हैं। 

भाजपा नेताओं ने कहा कि पूरे देश भर में मोदी बीजेपी की लहर चल रही है। अशोक तंवर दमदार दबंग नेता है सिरसा से एक बार सांसद भी रह चुके हैं। आम गरीब दलित शोषित वंचित समाज के लिए सदैव क्षेत्र में लगे रहते हैं। कुमारी शैलजा पर्यटक नेता हैं, जो देश भर में घूमकर कांग्रेस पार्टी को गर्त में ले जाने की काम कर रही हैं। जिस प्रदेश में प्रभारी बनकर गई, उस प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की लुटिया डूब गई। कांग्रेस कार्यकर्ताओं की घोर उपेक्षा करने वाली नेता हैं। सिरसा की मतदाता बहुत समझदार है। यहाँ की जनता विकास को चुनेगी। मोदी राज में विकास चरम सीमा पार कर रही है।
 
छत्तीसगढ़ से आए नेता सिरसा के आम जनों से अपील करते हुए कहा है कि युवा दमदार नेता अशोक तंवर को सांसद पुन: निर्वाचित कराये। विकास की पहिया को तेज रफ्तार के साथ आगे बढ़ाने की अपील की।


अन्य पोस्ट